Srikanth Trailer Is Out Movies Review
Srikanth Trailer Is Out Movies Review अब तक का सबसे बेहतरीन मूवी भारत के प्रसिद्ध उद्योगपितयों श्रीकांत भोला, ट्रेलर देखकर दिल छू लेगा।
Rajkumar Rao का फिल्म श्रीकांत (Srikanth) आज रिलीज हो गया है। फिल्म में राजकुमार ने नेत्रहीन श्रीकांत भोला का किरदार निभाये है। जो तमाम मुश्किलों के बावजूद हार नहीं मानता है। और दुनिया के लिए मिसाल बन जाता है। श्रीकांत भोला की बायोपिक का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। ट्रेलर का एक-एक सीन आपका दिल छू लेगा।
चलिए श्रीकांत कौन थे। और उनके बारे मे जानते है।.
साल 1991 में आंध्र प्रदेश के (Seetharamapuram) में जन्मे श्रीकांत भोला (Srikanth Bhola) बोला पैदाइशी विजुअली इम्पेयर्ड पर्सन है। यह पहले इंटरनेशनल विजुअली इम्पेयर्ड स्टूडेंट रहे हैं। जिन्होंने Massachusetts Institute of Technology में पढ़ाई की है। श्रीकांत भोला ने 12 साल की उम्र में साइंस पढ़ने की इच्छा व्यक्त की थी। और उन्हे श्रीकांत भोला करने नहीं दिया। जिसके बाद श्रीकांत भोला ने कोर्ट में केस दाखिल किया। 6 महीने बाद उनको पढ़ाई करने की अनुमति मिल भी गई। जिसके बाद उन्होंने 12वीं मे 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
जिसके बाद उनको आईआईटी में पढ़ने की अनुमति ना मिलने पर उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पढ़ाई की, अमेरिका में उनको बहुत अवसर मिले लेकिन भोला (Srikanth Bhola) ने उनको ठुकरा दिया क्योकि भोला (Srikanth Bhola) कुछ और ही करना चाहते थे। और आज वो भारत के प्रसिद्ध उद्योगपितयों में से एक है। आज वो (Srikanth Bhola) अपनी कंपनी में विकलांगो को भी नौकरियाँ प्रदान करते है। 2018 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 180 करोड़ था।
Rajkumar Rao की फिल्म श्रीकांत कब रिलीज होगी। चलिए आगे जानते है।
राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म जिसका पहले नाम श्री (Sri) था। अब इस फिल्म का नाम बदलकर श्रीकांत (Srikanth Movie) कर दिया गया है। राजुकमार राव (Rajkumar Rao) पर बनने वाली इस फिल्म को नए टाइटल के साथ नया रिलीज डेट भी मिल गया है। बता दे कि राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत (Srikanth Movie) पहले सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब रिलीज डेट (Srikanth Movies) में बदलाव कर दिया गया है अब राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत 10 मई 2024 को रिलीज होगी। श्रीकांत फिल्म (Srikanth Movie) का एक वीडियो साझा किया था जिसमें राजकुमार राव कहते है- मैं अंधा जरूर हूं। पर मैं देख सकता हूं। सपने..और सपने मैं बहुत बड़े देखता हूं।
आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 10 मई 2024 को।.
निर्देशक: तुषार हीरानंदानी निर्माता: भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी
सह-निर्माता: शिव चानना
अध्यक्ष (टी-सीरीज़): नीरज कल्याण
लेखक: जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित
फोटोग्राफी के निदेशक: प्रथम मीथेन
कार्यकारी निर्माता: अजीत सिंह
संपादक: देबास्मिता मित्रा और संजय सांकला
संगीत: आनंद मिलिंद, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, वेद शर्मा
गीत: मजरूह सुल्तानपुरी, आनंद मिलिंद, श्लोक लाल, योगेश दुबे और कुणाल वर्मा
कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर: रोहित चतुर्वेदी
मुख्य मेकअप: डिजाइनर पट्टनम रशीद
साउंड डिज़ाइनर: पी एम सतीश, मनोज एम
गोस्वामी
प्रोडक्शन डिज़ाइन: तन्वी लीना पाटिल
मूल बैकग्राउंड स्कोर: ईशान छाबड़ा
एक्शन डायरेक्टर: ऐजाज़ गुलाब
लाइन निर्माता: गौरव राजैन
कास्टिंग निर्देशक: अभिमन्यु रे
सहयोगी निदेशक: कुणाल गुप्ता, कोरियोग्राफर: पुनित जे पाठक
पोस्ट-प्रोडक्शन: द पोस्ट कंपनी
प्रोजेक्ट प्रमुख (टी-सीरीज़): हीट सावला
फिल्म & कंटेंट टीम (टी-सीरीज़): आलोक कुमार शुक्ला, श्रद्धा श्रीकांत घाणेकर।
मेघा छेदा
मार्केटिंग और प्रमोशन (टी-सीरीज़): शिवम चानना, राज चानना, प्रशांत शेट्टी, मीता चौधरी, राहुल दुबे, अमोल भामरे, हीत सावला
संगीत चालू: टी-सीरीज़
संगीत टीम (टी-सीरीज़): राज चानना, शिवम
Leave a Reply