Gold Price Target: वो दिन दूर नहीं जब सोने का भाव 100000 रुपये हो जाएगा , निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

Gold Price Target: वो दिन दूर नहीं जब सोने का भाव 100000 रुपये हो जाएगा , निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

gold price today

Gold Price : पहले रूस-यूक्रेन, फिर इजरायल-हमास और ईरान- इजरायल के बीच संघर्ष के बीच सोने के भाव में तेजी का सिलसिला जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

पिछले कुछ साल में सोना की कीमतों (Gold Price) में अच्‍छी उछाल देखी गई है, जिस कारण सोना में निवेश (Gold Investment) करने वालों को अच्‍छी कमाई हुई है. पांच साल में गोल्‍ड की कीमत आज की तुलना में करीब आधी थी, लेकिन अब कीमत दोगुनी हो चुकी है. मौजूदा समय में गोल्‍ड रेट मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) है, जबकि ग्‍लोबल स्‍तर पर है.

सोना (Gold) की कीमतों में तूफानी तेजी जारी है और भारत में इसकी कीमत 74,000 के करीब पहुंच चुकी है. शादियों के सीजन की शुरुआत से पहले वैश्विक घटनाक्रमों के बीच सोने की कीमतें नए मुकाम पर पहुंचती जा रही हैं और इनमें नरमी मिलने की संभावना फिलहाल नहीं है. जी हां, सिटी ग्रुप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Gold Price अभी और बढ़ेंगे और इनमें 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

Gold price target

साल 2023 के दिसंबर में मिडिल ईस्‍ट देशों के बीच युद्ध के कारण गोल्‍ड के प्राइस (Gold Price) रॉकेट की तरह चढ़े थे. ऐसे में कुछ रिपोर्ट का दावा है कि आने वाले समय यानी साल 2024 में गोल्‍ड में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्‍छा रहने वाला है. पिछले साल की तरह इस साल भी सोने की कीमत (Gold Rate) में उछाल रह सकती है और गोल्‍ड 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े का छू सकता है.

3000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचेगा सोना

वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च फर्म सिटी (Citi) ने सोने की कीमतों को लेकर अनुमान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव (Gold Rate) 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है और पीली धातु की तेज रफ्तार को देखते हुए ऐसा महज 6 से 18 महीने में देखने को मिल सकता है. साफ शब्दों में कहें तो सिटी के मुताबिक, सोने की कीमतों में फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

gold price today

US Fed का गोल्ड कनेक्शनमंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने का वायदा भाव सुबह तेजी से बढ़ता नजर आ रहा था और 2371.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. रिपोर्ट की मानें तो बीते 19 दिनों में से 16 दिन लगातार सोने की कीमत बढ़ी है और इसमें 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं Citi Report के मुताबिक, आने वाले 6-18 महीने में Gold Price में 25 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है. 2024 की दूसरी छमाही में यह 2,500 डॉलर प्रति औंस के पार निकल जाएगा. सिटी की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) के रेट कट और ट्रेजरी रैली से सोना 3,000 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है.

Telegram join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *