Site icon Webtimes News

T20 World Cup 2024:West Indies vs Uganda पर दर्ज की बड़ी जीत, 134 रन के अंतर से जीता

T20 World Cup 2024:West Indies vs Uganda पर दर्ज की बड़ी जीत

T20 World Cup 2024:West Indies vs Uganda पर दर्ज की बड़ी जीत, 134 रन के अंतर से जीता

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टी-20 वर्ल्डकप में सबसे बड़ी जीत है। वेस्टइंडीज ने युगांडा को 174 रन का टारगेट दिया है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए।

174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम सिर्फ 39 रन पर ही सिमट गई. ये T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे लोएस्ट टोटल के रिकॉर्ड की बराबरी है. इससे पहले साल 2014 में नीदरलैंड्स की टीम भी 39 रन पर ही ढेर हुई थी.

WI vs UGA Live : वेस्टइंडीज ने 134 रनों से दर्ज की जीत

बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के ग्रुप-सी मुकाबले में युगांडा को 134 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि अंत के ओवरों में रसेल ने 17 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। इसके बाद अकील ने पांच विकेट झटके जिसके दम पर युगांडा की पूरी टीम 12 ओवर में महज 39 रन पर सिमट गई। टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से सबसे न्यूनतम स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सका। युगांडा के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज जुमा मियागी 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। मियागी टीम के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दिलचस्प बात यह है कि युगांडा की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप की शानदार शुरुआत की है और टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज की टीम चार अंक लेकर अफगानिस्तान के बाद ग्रुप में दूसरे स्थान पर है, जबकि युगांडा की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।

ऐसी रही वेस्टइंडीज़ की पूरी पारी

वेस्टइंडीज़ के लिए ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 (28 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस पनपती हुई साझेदारी का अंत 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ जब ब्रेंडन किंग आउट हुए. किंग ने 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. फिर टीम को दूसरा झटका युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने 10वें ओवर में निकोलस पूरन के रूप में दिया. पूरन ने 17 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए. पूरन ने आउट होने से पहले जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 (29 गेंद) रनों की साझेदारी की थी.T20 World Cup 2024:West Indies vs Uganda पर दर्ज की बड़ी जीत, 134 रन के अंतर से जीता

इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने तीसरा विकेट 13वें ओवर में जॉनसन चार्ल्स के रूप में गंवाया. चार्ल्स ने 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. फिर टीम को चौथा झटका कप्तान रौवमैन पॉवेल के रूप में लगा. पॉवेल ने 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए. इसके बाद 18वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड पवेलियन लौट गए. रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 22 रन स्कोर किए. इस तरह वेस्टइंडीज़ ने 140 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए.

TELEGRAM JOIN

Exit mobile version