Share Market today : निवेशकों को एक झटके में ₹3.21 लाख करोड़ का
Share market today: भारतीय शेयर बाजार में आज 11 मार्च को गिरावट देखी गई 22,350 के नीचे आ गया |स्मॉलकैंप शेरों में तो तबाही का आलम रहा बीएसई का स्मालकैम इंडेक्स 2 फ़ीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हआ इसके चलते आज शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 3.21 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ | फार्मा को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल अंक में बंद हुआ | शेयरों के इंडेक्स 1% से अधिक गिरकर बंदहुआ
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 616.75 अंक 0.83% टूट कर 74119.39 अंक पर बंद हुआ | वही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 160.90 अंक 0.72% की गिरावट के साथ 22,332.65 के स्तर पर बंद हुआ|
निवेशकों के ₹3.21 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनीयों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 389.60 लाख करोड रुपए पर पहुंच गए जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी 7 मार्च को 392.81 लाख करोड रुपए था इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियो का मार्केट कैप आज करीब 3.21 लाख करोड रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहे तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 3.21 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है