Site icon Webtimes News

Shaitan -2024 Movie | Reviews Star Cast Fees: आर माधवन से कई गुना ज्यादा फीस वसूल कर रहे हैं अजय देवगन

Shaitan -2024 Movie | Reviews Star Cast Fees: आर माधवन से कई गुना ज्यादा फीस वसूल कर रहे हैं अजय देवगन

Shaitan Movie Reviews Star Cast Fees: अजय देवगन की फिल्म “शैतान” पर्दे पर आ चुकी है. इस फिल्म के निर्देशक: विकास बहल निर्माता: अजय देवगन और ज्योति देशपांडे;और इसमें लीड रोल भी निभाया है. फिल्म में विलेन के Role में आर. माधवन ने धमाल मचा दी है, उनकी दमदार एक्टिंग को खूब सराह मिल रही है. तो ये जानने के लिए सब बेताब हैं कि फिल्म Shaitaan के लिए अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और माधवन ने कितनी फीस ली है!आप भी कुछ ही देर में ये भी जान लेंगे, बने रहिए हमारे साथ.

निर्देशक: विकास बहल
निर्माता: अजय देवगन और ज्योति देशपांडे; निर्माता: कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक
सह-निर्माता: संजीव जोशी, आदित्य चौकसे और अमित डालमिया
कलाकार: अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला, अंगद राज
अजय देवगण

अजय देवगन अपनी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों में से एक हैं, ये तो हमलोग जानते हैं। लेकिन इस बार फिल्म “शैतान” में उनका किरदार कुछ अलग हैं। यहां वह अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करते दिखाई देंगे, जो किसी तांत्रिक विद्या के जाल में फंसी हुई है। ये एक्शन हीरो के लिए एक नया अवतार हैं। हालांकि खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अजय ने करीब 35 करोड़ रुपये की फिस चाजॅ किए है!

आर माधवन

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ आर. माधवन भी इस फिल्म मे नजर आ रहे है ट्रेलर में ही उनकी दमदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। माधवन यहां एक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं, जो आधी रात को अजय के घर में घुसकर उनकी बेटी को किसी तंत्र-मंत्र से अपने साथ ले जाता है। चर्चा है कि इस दमदार रोल के लिए माधवन को 7 करोड़ रुपये मिले हैं.


ज्योतिका

इस फिल्म “शैतान” में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका पहली बार अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं. वह इस फिल्म में अजय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बेटी को बचाने में अजय का साथ देती नजर आएंगी. बता दें कि ज्योतिका को फीस के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा पाने वाला कलाकार बताया जा रहा है और इस फिल्म के लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये मिले हैं. लेकिन पैसों से ज्यादा ज्योतिका के लिए इस फिल्म की कहानी है, और पर्दे पर अजय के साथ उनकी जोड़ी कितनी दमदार है,

जानकी बोदीवाला

इस फिल्म की कहानी (Janaki) के इर्द-गिर्द घूमती है। जानी उस लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे माधवन ने किसी तांत्रिक विद्या से अपने वश में कर लिया है. ट्रेलर में ही जानी के एक्टिंग ने सबको चौंका दिया है. दर्शक ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर फिल्म में जानी के साथ क्या होगा. सूत्रों के मुताबिक, अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली जानी ने 1 करोड़ रुपये की फीस ली है. लेकिन पैसों से ज्यादा किरदार निभाई है!
Shaitaan Movie Reviews Box Office Collection – रिलीज के पहले दिन फिल्म करोड़ों की
कमाई कि है!
बता दें कि विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शैतान ने रिलीज के पहले दिन 14.50 करोड़ का कलेक्शन और दुसरे दिन 18.75 करोड़ का कलेक्शन Shaitaan Movie Reviews Box Office Collection किया है। इसका मतलब ये है कि ओपनिंग डे पर फिल्म शैतान को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अनुमान है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘शैतान’ 60 से 65 करोड़ के बजट पर बनाई गई है।

इस फिल्म मे काम करने वाले कलाकारों के नाम

Exit mobile version