RPF Recruitment 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में एसआई एवं कॉन्स्टेबल पदों के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, इस तरीके से भर सकेंगे फॉर्म
RPF Constable SI, Bharti 2024: भारतीय रेलवे की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में अधिक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल से भरा जाएगा. आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है.
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल की 4208 वैकेंसी है. जबकि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के 452 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है. अन्य उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फीस 500 रुपये चुकानी होगी.RPF Recruitment 2024
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कॉन्स्टेबल के सब इंस्पेक्टर (SI) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे आज से इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। आवेदन से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ओर से कॉन्स्टेबल एवं एसआई के पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 15 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी जाएगी। जो भी उम्मीदवार रेलवे पुलिस फोर्स में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 तय की गई है। इस भर्ती में भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जानकारी अवश्य हासिल कर लें।
कौन कर सकेगा आवेदन
आरपीएफ कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इसके अलावा कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक कल आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद वहां से आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।