Poco C61 मोबाइल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, यहां जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे

Poco C61 मोबाइल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, यहां जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे !

Poco C61मोबाइल स्मार्टफोन जो 26 मार्च 2024 को इंडिया में लॉन्च होगा. पोको का ये फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसमें दो कॉन्फिग्रेशन मिलेगी. और यहां हम आपको Poco C61 स्मार्टफोन की सभी संभावित डिटेल्स बता रहे हैं.

और इस फोन की लॉन्चिंग के लिए पोको ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है.और Poco C61 की कई डिटेल्स कंपनी ने ऑनलाइन रिवील कर दी हैं. अगर आप भी इन डिटेल्स को जानना चाहते हैं तो यहां हम अपकमिंग Poco C61 फोन के बारे में बहुत कुछ बताने वाले है।

Poco C61 फीचर्स के बारे मे बात करते है।…….
पोको C61 फोन में हेलियो Mediatek Helio G36 (12nm) प्रोसेसर है और इसमें दो मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन हैं – 4GB/64GB का दाम 7299 है और 6GB/128GB का दाम 8299 है। और स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.71 इंच स्क्रीन और 90Hz HD+ LCD डिस्प्ले (Display) है।

पोको C61 में तीन कैमरे होंगे – सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ 8MP का प्राइमरी कैमरा है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की (Battery) बैटरी होगी। स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *