Site icon Webtimes News

New feature found in X, लंबे आर्टिकल पोस्ट कर सकेंगे यूजर्स, जानिए प्रोसेस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) ने आर्टिकल्स नामक एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे आर्टिकल्स लिख सकते हैं.New feature found in X

एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने शुक्रवार को ‘आर्टिकल्स’ (Articles) फीचर पेश किया, जो इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्ग फॉर्म रिटेन कंटेंट शेयर करने का एक नया तरीका है. प्रीमियम यूजर्स और एक्स की सर्विसेज के लिए पेमेंट करने वाले अब इस प्लेटफॉर्म पर स्टाइलिस्ड टेक्स्ट, एम्बेडेड इमेज और वीडियो के साथ आर्टिकल्स पोस्ट कर सकते हैं.

प्रीमियम+ यूजर्स और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन तक सीमित
कंपनी के मुतचाबिक, आर्टिकल एक्स पर लॉन्ग फॉर्म रिटेन कंटेंट को शेयर करने का एक नया तरीका है. आर्टिकल प्रकाशित करना प्रीमियम+ यूजर्स और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन तक सीमित एक सुविधा है

आर्टिकल्स में शामिल हो सकते हैं टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, GIFs, पोस्ट और लिंक
टेक्स्ट के अलावा, आर्टिकल्स में इमेज, वीडियो, GIFs, पोस्ट और लिंक शामिल हो सकते हैं. आप टेक्स्ट को हेडिंग्स, सबहेडिंग्स, बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, इंडेंटेशन, न्यूमेरिकल और बुलेटेड लिस्ट्स के साथ भी दे सकते हैं

X पर आर्टिक्ल्स कंपोज कैसे करें

X पर आर्टिक्ल्स एडिट कैसे करें-

X पर आर्टिक्ल्स डिलीट कैसे करें-

 

Exit mobile version