अब का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro भारत मे 3 अप्रैल को करेगा धमाकेदार एंट्रि।
Motorola Edge 50 Pro जो भारत मे 3 अप्रैल 2024 को लंच होगा। मोटोरोला एज 50 प्रो तीन रंगो मे आएगा काले और बैगनी को मेटल के फ्रेम के साथ सिलिकॉन वीगन लेदर मे तैयार किया गया है।
Motorola Edge 50 Pro Launch भारत मे एकमात्र 12GB RAM + 512GB के साथ लंच होगा।
और इसकी कीमत 44,999 रूपये होगी।और ऑफर के साथ इसकी कीमत 39,999 रूपये होगी।
अब Motorola Edge 50 Pro के फीचर्स बारे मे जानते है।
Motorola Edge 50 Pro इस फोन मे प्रोसेसिंग Snapdragon 7 Gen 3 है। और डिस्प्ले (Display) ट्रू बिलियन कलर 3D कर्व डिस्प्ले (Display) 1.5K 144Hz डिस्प्ले है। और इसका फ़ॉन्ट कैमरा 13Mp मैक्रो अल्ट्राटेक कैमरा है कैप्चर कैमरा 50Mp 2um Al Powered Pro-Grade कैमरा है। इस मोबाइल का चार्जिंग प्वाइंट 50W है। इस मोबाइल मे वर्ल्ड 1st Ai Powered Pro-Grade Camera है।
इसका बैट्री 4500 एमएच कि बैट्री है।
इस मे तीसरा ऑप्शन पर्ल फिनिश वाला क्रीम शेड है जिसके बारे में ब्रांड का दावा है कि इसे हाथों से बनाया गया है. डिवाइस IP68 अंडरवाटर प्रोटेक्शन के साथ आता है।