Moto Edge 50 Pro: फाइनली भारत में लॉन्च हुआ AI फीचर्स के साथ , जानें खूबियां और कीमत

Moto Edge 50 Pro: फाइनली भारत में लॉन्च हुआ AI फीचर्स के साथ , जानें खूबियां और कीमत

Moto Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro: Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए Moto Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है,कई शानदार फीचर्स के साथ लांच हुए इस फोन के specification की बात करें तो, फोन को AI Pro Grade कैमरा सेंसर के साथ उतारा गया है।

गौरतलब है कि इस फोन के 8GB मॉडल के साथ 68W charger दिया जा रहा है और फोन के 12GB RAM मॉडल के साथ कंपनी 125W charger free दे रही है। ये मोबाइल Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl कलर में खरीदा जा सकेगा।

ये लेटेस्ट फोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन (Smartphone) है जो 1.5k रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ मिलेगा आईए जानते हैं क्या होगी इस फोन(Motorola edge 50 pro price)की कीमत।
मोटोरोला ने आखिरकार भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Edge 50 Pro की घोषणा कर दी है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन दो कंफिगरेशन में उपलब्ध है: की कीमत 31,999 है रुपये से शुरू होती है. लेकिन खरीदार अतिरिक्त बैंक ऑफर और छूट के साथ कम कीमत पर फोन का लाभ उठा सकते हैं.

Moto Edge 50 Pro कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला ऐज 50 प्रो 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8GB RAM दी गई है जिसका प्राइस 31,999 रुपये है।
वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12 GB RAM के साथ आता है जो 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।


इसके अलावा, खरीदार 3,084 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं. Jio और अन्य नेटवर्क के साथ विचार करने के लिए भी ऑफर हैं. मोटोरोला एज 50 प्रो तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल.
उपलब्धता के लिए, Motorola Edge 50 Pro 5G की बिक्री 9 अप्रैल से Flipkart के साथ-साथ Moto.in और भारत के सभी रिटेल स्टोर्स पर शुरू होने वाली है.

Moto Edge 50 Pro स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 50 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें सामने की ओर, इसमें फास्ट 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ एक बड़ा 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
हुड के तहत, Motorola Edge 50 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप पर चलता है. एंड्रॉइड 14 पर आधारित मोटोरोला हैलो यूआई पर काम करते हुए. फोन यूजर को अनुकूल इंटरफेस और तीन साल के ओएस अपग्रेड के वादे की गारंटी देता है.

Operating System
Motorola Edge 50 Pro 5G फोन को सबसे एडवांस और नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर लॉन्च किया जाएगा। मोबाइल यूजर लंबे समय तक एंड्रॉयड ओएस के लेटेस्ट वर्जन का लाभ उठा पाए, इसके लिए फोन में 3 जनरेशन की ओएस अपडेट साथ में दी जाएगी।
यह फोन Hello UI पर काम करेगा जो मोबाइल यूजर इंटरफेस को शानदार और अटरेक्टिव बनाएगा। ये एक AI जनरेटेड UI है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *