Site icon Webtimes News

Mirzapur Season 3 Teaser 2024: लंबे इंतजार के बाद मिली ‘मिर्जापुर 3’ की मिली पहली रोमांचित झलक

Mirzapur Season 3 Teaser 2024: लंबे इंतजार के बाद मिली ‘मिर्जापुर 3’ की मिली पहली रोमांचित झलक

कालीन भैया का कहना है कि – भूल तो नहीं गए हमें?
प्राइम वीडियो ने करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया था. इसमें ‘मिर्जापुर 3’, ‘पंचायत 3’, ‘पाताल लोक 2’ को मिलकर कुल 40 ओरिजिनल सीरीज और फिल्में शामिल हैं. इसी इवेंट में ‘मिर्जापुर 3’ का पहला फोटो भी रिलीज किया गया है टीजर में कालीन भैया और गुड्डू भैया को देखा जा सकता है.

सालों के इतजार के बाद मिर्जापुर 3 का इंतजार कर रहे हैं. कलाकार पंकज त्रिपाठी के किरदार मे कालीन भैया की याद हर फैन को आती रहती है. ऐसे में इस इंतजार को खत्म करते हुए प्राइम वीडियो ने चाहनेवालों को मिर्जापुर 3 की पहली झलक दे दी है. 19 मार्च को (#AreYouReady) इवेंट का आयोजन मुंबई में किया गया था. इस दौरान प्राइम वीडियो ने 70 फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया. इनमें से एक ‘मिर्जापुर 3’ भी शामिल था।
सामने आई मिर्जापुर 3 की पहली झलक काफी रोमांचित है।

इवेंट में अमेजन प्राइम वीडियो ने करीब 70 सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया गया था. इसमें (मिर्जापुर 3) (पंचायत 3) (पाताल लोक 2) को मिलकर कुल 40 ओरिजिनल सीरीज और फिल्में भी शामिल हैं. साथ ही भारत की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में जो 29 थिएटर में रिलीज होने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली हैं. इसी इवेंट में (मिर्जापुर 3) का पहला फुटेज भी रिलीज किया गया है।
वीडियो में मिर्जापुर 3 के कुछ सीन्स को देखा जा सकता है. इसमें कालीन भैया बने कलाकार पंकज त्रिपाठी एक शांत जगह पर खड़े नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं- हमे भूल तो नहीं गए हो? इसके बाद आप गुड्डू भैया और बीना एक दूसरे का हाथ थामे देखते हैं. सीरीज से श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार की भी झलक मिली है. इस छोटे से वीडियो से साफ है कि ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 दमदार होने वाला है. इस बार सीरीज की कहानी दिमाग घुमा देने वाली हो सकती है.

मिर्जापुर 3 कलाकार के नाम …..
शीर्षक मिर्ज़ापुर सीज़न 3 मुख्य कलाकार पंकज त्रिपाठी अखंडानंद त्रिपाठी (कालीन भैया) के रूप में अली फज़ल – गुड्डु पंडित गजगामिनी गोलू गुप्ता के रूप में श्वेता त्रिपाठी शर्मा बीना त्रिपाठी के रूप में रसिका दुग्गल

Exit mobile version