अगर चाहिए अच्छा रोड प्रेजेंस और फीचर्स तो खरीदें शानदार MG Hector
अगर चाहिए अच्छा रोड प्रेजेंस और फीचर्स तो खरीदें शानदार MG Hector
MG Hector: देश के वाहन बाजार में हैचबैज के बाद सबसे ज्यादा लोग एसयूवी को खरीद रहे हैं। इस कारण से कंपनियां बाजार में एक से बढ़कर एक एसयूवी को लॉन्च कर रही हैं। अगर एमजी मोटर्स (MG Motors) की करें, तो कंपनी ने काफी कम समय मे मार्केट में एक अलग स्थान बना लिया है। कंपनी की एसयूवी सेगमेंट एमजी हेक्टर (MG Hector) आती है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं।
finance scheme (फाइनेंस एस्किम)
फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। कार की कुल कीमत में से महज कुछ हिस्सा ही डाउनपेमेंट के रूप में भरना होता है और कार ग्राहक के नाम हो जाती है। इसके बाद बाकी बची रकम को हर महीने ईएमआई के रूप में अदा करना होता है। हालांकि अगर ग्राहक समय पर किस्त का भुगतान करें तभी फाइनेंस पर कार लेना एक समझदारी भरा फैसला माना जाता है।
अगर आप फाइनेंस पर कार खरदीने की सोच रहे हैं तो एमजी मोटर्स की हेक्टर कार के Style Diesel MT (Diesel) वेरिएट को 1 लाख 74 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद अपने नाम कर सकते हैं।
इस एसयूवी में लगा है चार सिलेंडर इंजन
एमजी हेक्टर (MG Hector) में 1451सीसी का चार सिलेंडर लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 5000 आरपीएम पर 141bhp पावर और 1600-3600 आरपीएम पर 250Nm पीक टॉर्क बनाने की है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस एसयूवी में 5 लोगो के3 बैठने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। इसका बूट स्पेस 587 लीटर का है और इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 12.34 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज दिया गया है।
हेक्टर की बाजार में प्राइस
कंपनी की एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector)13.99 लाख रुपये से 21.95 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में मिल रही है। अगर आपको यह एसयूवी खरीदनी है। लेकिन बजट कम है। तो इस रिपोर्ट में आप इसके कुछ पुराने मॉडल के बारे में जान सकते हैं। जिन्हें काफी आकर्षक कीमत पर सेल के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है।
आकर्षक ऑफर पर उपलब्ध है MG Hector
Cardekho वेबसाइट एमजी हेक्टर (MG Hector) को आकर्षक डील पर सेल कर रही है। यहाँ पर इस एसयूवी के 2019 मॉडल को लिस्ट किया गया है। जिसका कंडीशन काफी अच्छा है। इसमें आपको पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। अबतक 80,000 किलोमीटर तक चलाई गई इस एसयूवी के लिए यहाँ पर 10.50 लाख रुपये की कीमत तय की गई है। इस आधुनिक फीचर्स वाली एसयूवी को अगर आप लेने की सोच रहे हैं। तो एक बार इस वेबसाइट पर जरूर विजिट कर सकते हैं।
बीते छह महीनों में एमजी हेक्टर की कीमत में दूसरी बार कटौती हुई है. शाइन के बदले जो शाइन प्रो ट्रिम आया है, उसमें पहले से बेहतर फीचर्स मिलेंगे. इनमें LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सीक्वेंशल LED टर्न इंडिकेटर, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. हेक्टर प्लस में भी नए ट्रिम्स को शामिल किया गया है.
MG Hector शाइन प्रो
एमजी हेक्टर शाइन प्रो के फीचर्स में 17 इंच अलॉय व्हील, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पेन सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश स्टार्ट बटन, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां शामिल हैं.
Leave a Reply