Site icon Webtimes News

iPhone 16 सीरीज कब होगी रिलीज, AI फीचर्स के साथ कितना होगा दाम?

iPhone 16

iPhone 16 सीरीज कब होगी रिलीज, AI फीचर्स के साथ कितना होगा दाम?

 

Apple iPhone 16 सीरीज को लॉन्च होने में अभी काफी समय है लेकिन फैंस के बीच में अभी से इसकी चर्चा शुरू हो गई है। अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर अब एक बड़ी डिटेल सामने आई है। लीक्स की मानें तो ऐपल इस बार दो नए मॉडल के साथ iPhone 16 सीरीज में कुल 5 आईफोन्स को लॉन्च कर सकता है।

एपल iPhone 16 को सितंबर के महीने में लॉन्च करेगा. जानकारी के अनुसार एपल बीते तीन बार से आईफोन को मंगलवार और बुधवार को महीने के पहले दो हफ्ते में लॉन्च कर रहा है.

ऐपल सितंबर महीने में iPhone 16 Series को लॉन्च कर सकता है। अभी इसकी लॉन्चिंग को काफी समय बचा हुआ है लेकिन ऐपल लवर्स के बीच में आईफोन की अपकमिंग सीरीज को लेकर अभी से ही एक्साइटमेंट है। iPhone 16 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लीक के मुताबिक 2024 में ऐपल iPhone 16 सीरीज में पांच मॉडल लॉन्च कर सकता है। Apple ने पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 15 Series में 4 मॉडल पेश किए थे।

iPhone 16 सीरीज कब होगी रिलीज, AI फीचर्स के साथ कितना होगा दाम?

Apple iPhone: एपल ने करीब 7 महीने पहले ही अपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है. एपल ने आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ कई बड़े बदलाव किए हैं. अब दावा किया जा रहा है कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च हो सकता है, जिसमें एपल कई ऐसे फीचर्स देगा जो अभी तक किसी भी आईफोन सीरीज में नहीं मिला है.

इस साल ऐपल लवर्स को iPhone 16 Series में दो नए iPhone 16 SE मॉडल देखने को मिल सकते हैं। सीरीज में कंपनी ग्राहकों के लिए iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बाजार में उतार सकती है। इन सभी मॉडल्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स भी सामने आ चुके हैं।

दरअसल एपल सैमसंग और गूगल पिक्सल को टक्कर देने के लिए इस बार आईफोन 16 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दे सकता है. इसके अलावा आईफोन 16 सीरीज पहले के आईफोन के मुकाबले थोड़ा बड़ा हो सकता है. साथ ही आईफोन 16 में आईफोन 15 की तरह टाइटेनियम बॉडी दी जा सकती है. अगर आप भी एपल लवर्स हैं तो यहां हम आपको आईफोन 16 में मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

आईफोन 16 की लॉन्चिंग की ये है सटीक डेट

एपल आईफोन 16 को सितंबर के महीने में लॉन्च करेगा. जानकारी के अनुसार एपल बीते तीन बार से आईफोन को मंगलवार और बुधवार को महीने के पहले दो हफ्ते में लॉन्च कर रहा है. आपको बता दें आईफोन 15 को 5 सितंबर 2023 को लॉन्च किया. आईफोन 14 को 7 सितंबर 2022 को लॉन्च किया और आईफोन 13 को 14 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया. वहीं आईफोन की बुकिंग हर बार लॉन्चिंग के हफ्ते के शुक्रवार से होती है और इसकी सेल अगले हफ्ते के शुक्रवार से शुरू होती है

iPhone 16 Series की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो लीक के मुताबिक iPhone 16 SE मॉडल को $699 यानी लगभग 58,000 रुपये में बाजार में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 SE Plus के 256GB स्टोरेज को $799 यानी करीब 66,000 रुपये में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 के 256GB मॉडल को कंपनी $699 यानी करीब 58,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16 Pro के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को $999 यानी लगभग 83,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं iPhone 16 सीरीज के सबसे टॉप मॉडल यानी Phone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की बात करें तो इसे $1099 यानी लगभग 91,000 रुपये में पेश किया जा सकता है।

एपल हर बार आपनी नई आईफोन सीरीज को पुरानी सीरीज के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर रही है. आईफोन 14 के मुकबाले आईफोन 15 सीरीज 16 प्रतिशत महंगी थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 16 सीरीज आईफोन 15 के मुकाबले महंगी हो सकती है. आईफोन 16 की प्राइस को लेकर अभी कई दावे किए जा रहे हैं, जिन पर पूर्ण विश्वास नहीं किया जा सकता, जब तक की एपल आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च नहीं कर देता.

आईफोन 16 की डिजाइन और डिस्प्ले

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में पहले के मुकबाले बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. साथ ही इन दोनों आईफोन में Periscope कैमरा दे दिया जा सकता है. आपको बता दें आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. साथ ही अपकमिंग आईफोन में थिनर बेंज दिया जा सकता है.

Telegram join 

Exit mobile version