Site icon Webtimes News

gold price today:आसमान छूने लगी है सोने की कीमत

gold price today आसमान छूने लगी है सोने की कीमत! चांदी में भी तेजी, जानें बाजार का ताजा रेट

Gold Silver Rate today : महाशिवरात्रि के दिन से ही मंडी में सोना तूफानी रफ्तार से दौड़ रहा है. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में आज फिर से 22 और 24 कैरेट सोने में 630 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है.

राजधानी पटना के बाजार में आज यानी रविवार (10 मार्च ) को भी सोने के रेट में वही तेजी बरकरार है. बता दें कि बीते 08 मार्च यानी शिवरात्रि के दिन से ही 22 कैरेट सोना अपने सभी पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 60,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था. जबकि आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 61,130 रुपए पर पहुंच गई है.

सोने की कीमत डिमांड के बढ़ने की वजह से ही बढ़ रही है. डिमांड बढ़ने से सप्लाई चेन प्रभावित होती है. जिससे सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का रेट भी बढ़ जाता है.

सोने का फिर बढ़ गया भाव

पटना में रविवार (10 मार्च) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 61,130 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 68,100 हो गया है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 67,600 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 60,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. बताते चलें कि शिवरात्रि के दिन से सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 52,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

72 हजार रुपए प्रति किलो है चांदी

वहीं, चांदी की कीमत में कल के वनिष्पत आज कोई बदलाव नहीं आया है.आज भी 72,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 59,500 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 50,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

जबकि चांदी बेचने का रेट आज भी 69,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. हालांकि, सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क के हिसाब से एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर-नीचे भी हो

सकता है

Exit mobile version