Ruslaan Movie Teaser 2024 : एक्टर आयुष्य शर्मा की फिल्म ‘रुस्लान’ का धमाकेदार टीजर जारी हो गया है
Ruslaan Movie Teaser 2024 : एक्टर आयुष्य शर्मा की फिल्म ‘रुस्लान’ का धमाकेदार टीजर जारी हो गया है मेकर्स ने रिलीज डेट का भी किया ऐलान
एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुस्लान’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आयुष के अलावा टीजर में जगपति बाबू और जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म सिनेमाघर मे अप्रैल 2024 जारी हो
रहा है।
अभिनेता आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘रुस्लान’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आयुष शर्मा जबर्दस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ‘अंतिम’ के बाद आयुष एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखेंगे। पर इस बार आयुष का यह किरदार पहले से ज्यादा दमदार नजर आ रहा है।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज…..
टीजर सामने आने के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयुष के अलावा टीजर में जगपति बाबू, जहीर इकबाल और सुश्री मिश्रा भी नजर आ रही हैं। मेकर्स ने फिल्म के टीजर के साथ ही इसके रिलीज डेट की भी घोषणा है। ‘रुस्लान’ 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म मे काम करने वाले का नाम……..
एक्टर: आयुष शर्मा, जगपति बाबू, सुश्री मिश्रा, विद्या मालवडे
निर्देशक: करण ललित बुटानी
निर्माता: राधामोहन
डीओपी: जी श्रीनिवास रे
सहयोगी निर्माता: शमीराह नांबियार
Nice post 📯